रिपोर्ट : रूपेश कुमार राज ।
भागलपुर/पीरपैंती:भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती प्रखंड के राजगंज में सरकारें कला कांफ्रेंस का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य रूप से किचौछा शरीफ़ (यूपी) से आए मो. महमूद अशरफ अशरफी जिलानी का बयान (स्पीच) हुआ ,जिसमे उन्होंने बताया कि मुहम्मद साहब के रास्ते पर चले , आपसी मतभेद ना करें,अमन व शांति से रहे। साथ ही मदरसा अशरफिया मुख्तार उल उलूम राजगंज के 5 बच्चों का हजरत के द्वारा दस्तार बंदी किया गया। इससे पहले गांव के युवाओं ने मोहम्मद हजरत का स्वागत बहुत ही गर्म जोशी के साथ किया। इसके बाद एक से बढ़कर एक खिताब और नाथ शरीफ़ से लोगो को बाहर से आए ऑलमा ए कराम ने झुमाया,जिसमे सैय्यद शाह नूर अतायी शाहबाजी,भागलपुर हजरत अहसान अशरफ ,श्रीनगर जनाब उस्मान गणी साहब, झारखंड ,रजी अहमद रजी साहब साहिबगंज और अन्य लोगो ने प्रोग्राम को चलाया । अंत में हजरत की मौजूदगी में सलातो सलाम और दुआ किया गया। इससे संबंधित छात्र नेता गुलफराज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष गांव वाले के सहयोग से इस प्रकार के जलसा का आयोजन किया जाता हैं,इस प्रोग्राम में जो भी कमी देखने को मिला अगले बार से इससे भी बड़े पैमाने पर प्रोग्राम कराएंगे । इस जलसा को सफल बनाने में इन लोगों का बहुत बड़ा योगदान था जो इस प्रकार हैं मो रोहित, मो आजम,मो खिलाफत, साहिद राजा,मो टिकट,मो मसर,मो टीपू,मो फैजान,मो वसीम,मो तालिब, अहमद राजा, मोज्जम,मोजस्सर और पूरे राजगंज के लोगो ने बाखूबी अपना योगदान दिया।