भागलपुर/रूपेश कुमार राज:आज दिनांक:28/01/2022 को जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यो एवं संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिए गए।कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि प्रथम खुराक के संदर्भ में कुछ प्रखंडो यथा:शाहकुण्ड,पीरपैंती,गोराडीह,गोपालपुर,खरीक,कहलगाँव सहित कुछ अन्य प्रखंडो में उपलब्धि प्रतिशत 85 प्रतिशत से कम है,निदेश दिया गया कि शेष बचे व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु अविलम्ब ठोश प्रयास किया जाए।कोविड:19 संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक द्वितीय खुराक टीकाकरण की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि हाल के दिनों में संचालित विशेष टीकाकरण अभियानों के फलस्वरूप द्वितीय खुराक टीका लेने वाले व्यक्तियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि परिलक्षित हुई है,तथापि अनेको व्यक्तियों ने अभी भी द्वितीय खुराक टीका नही लिया है।ऊक्त के संदर्भ में सन्हौला,नारायणपुर,इस्माइलपुर,जगदीशपुर की उपलब्धि असंतोषजनक पाई गई है,तदनुसार संबंधित प्रभारी चिकिस्ता पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को द्वितीय खुराक टीकाकरण कार्य मे अविलम्ब सुधार लाने की सख्त हिदायत दी गई है।समीक्षा क्रम में द्वितीय खुराक टीकाकरण के संदर्भ में वैसे प्रखंड जहाँ उपलब्धि शत प्रतिशत नही है,को आगामी कुछ दिनों में शत प्रतिशत द्वितीय खुराक टीकाकरण हेतु निदेशित किया गया है।15+ से 18 आयु वर्ग के व्यक्तियों हेतु संचालित टीकाकरण अभियान के संदर्भ में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध वर्तमान उपलब्धि लगभग 43 प्रतिशत है।ऊक्त के संदर्भ में कुछ प्रखंडो यथा:सन्हौला, गोराडीह सहित कुछ अन्य प्रखंडो की उपलब्धि प्रतिशत जिला के औसत से कम पाया गया है,तदनुसार ऊक्त सभी प्रखंडो को वर्णित आयु वर्ग के टीकाकरण कार्य मे और तेज़ी लाने हेतु निदेशित किया गया है।जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वर्णित आयु वर्ग के कक्षा दस,ग्यारह एवं बारहवे में शिक्षा पा रहे प्रतेयक विद्यार्थी का टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए।समीक्षा क्रम में सभी स्तरों पर संचालित कोविड:19 टीकाकरण कार्य मे तेज़ी लाने हेतु निदेशित किया गया है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजना यथा:जननी बाल सुरक्षा योजना समीक्षा क्रम में समेकित रूप से सन्हौला,नाथनगर,सुल्तानगंज सहित अन्य प्रखंडो में लंबित लगभग 582 आवेदनो को मंगलवार तक अनिवार्य रूप से निष्पादित करने का निदेश दिया गया है।संस्थागत प्रसव समीक्षा क्रम में सदर,गोराडीह,सुल्तानगंज, सबौर, कहलगाँव,शाहकुण्ड की उपलब्धि निर्धारित लक्ष्य की तुलना में काफी कम पाई गई है,तदनुसार ऊक्त प्रखंडो को सुधार की हिदायत दी गई है।नियमित टीकाकरण समीक्षा क्रम में (अक्टूबर से दिसंबर माह के संदर्भ में गोराडीह, बिहपुर,खरीक, सुल्तानगंज,सन्हौला की प्रगति अत्यंत धीमी पाई गई है,तदनुसार ऊक्त के संदर्भ में सुधार की सख्त हिदायत दी गई है।सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को नियमित टीकाकरण कार्य के सुचारू क्रियान्वयन में स्वास्थय विभाग को आवश्यक सहयोग करने का निदेश दिया गया है।बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित कार्यो एवं योजनाओ समीक्षा क्रम में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु निदेशित किया गया है।
