क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी ने किया जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक

समस्तीपुर ! ज़िले के जाँबाज़ पुलिस कप्तान विनय कुमार तिवारी ने रविवार को नगर भवन में आयोजित जन प्रतिधियो के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक किया! उन्होंने बैठक में आये हुये नगर निगम के पार्षद, नगर परिषद के पार्षद एवं नगर पंचायत के वार्ड सदस्यों के साथ ज़िले से क्राइम पर अंकुश लगाने को लेकर उनसे सुझाव मांगा साथ ही सभी जन प्रतिनिधियो को एक फॉर्मेट देते हुये उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में बाहर से आकर भाड़ा पर मकान लेते हैं तो वैसे लोगों की पूरी जाँच पड़ताल कर के ही उन्हें मकान भाड़े पर दिया जाये! उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी बाहर से आकर मकान मालिक को गुमराह कर भाड़े पर तो ले लेते हैं, कुछ दिनों बाद ही बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते है! बतादें की सभी जनप्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को सहयोग करने का आश्वासन दिया है और कहा कि पुलिस के कार्यो में हमेशा सहयोग किया जाएगा! मौके पर वार्ड पार्षद अर्चना देवी, राफिया जबीन, रूबी कुमारी, रंजीत साह, बबली कुमारी, गौतम कुमार, अर्चना कुमारी, रंजीत कुमार, अंजना कुमारी, शम्भू कुमार, रामाश्रय सहनी,एजाजुल हक नन्हे, आदि जनप्रतिनिधि मौजूद थे !वहीं पुलिस पदाधिकारियों में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय, मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार सिंह, दलसिंहसराय डीएसपी अरविंद कुमार पांडेय, पटोरी डीएसपी रवि शंकर प्रसाद, एवँ रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार समेत दर्ज़नो पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे !

Leave a Comment