बढ़ते पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस में मूल्य वृद्धि के खिलाफ पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन।

रिपोर्ट : रूपेश कुमार राज भागलपुर।

भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड अंतर्गत भगत सिंह चौक सन्हौला स्थित ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ते पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस में मूल्य वृद्धि के खिलाफ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन किया गया, पुतला दहन कार्यक्रम से पहले भगत सिंह चौक का परिक्रमा करते हुए नौजवानों ने गगनभेदी नारे लगाए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद, पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस में मूल्य वृद्धि वापस लो, द कश्मीर फाइल फिल्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाना बंद करो, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन जिंदाबाद जैसे कई नारे लगाए । नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीत सुमन ने बताया कि राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आज सन्हौला में भी बढ़ते पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के खिलाफ पेट्रोलियम मंत्री का पुतला दहन कर रहे हैं हमारी मुख्य मांग है कि पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी वापस ले सरकार, फिल्म दिखाने के नाम पर जातिवाद बंद करें और भगतसिंह रोजगार गारंटी एक्ट कानून लागू करें वहीं जिला मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार आर एस एस के बांकावे पर चल रही है द कश्मीर फाइल्स फिल्म के नाम पर लोगों को जातिवाद में बांटने का काम कर रही है इस को तत्काल प्रभाव से बैन करना चाहिए इस फिल्म से राजस्थान में धारा 144 लगाना पड़ गया है स्थिति बेकाबू होने जा रही है सरकार को सोचनी चाहिए और कहां की इन सब चीजों को दिखाकर सरकार लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है इसे मुख्य रूप से बेरोजगार को रोजगार कैसे मिले इस पर काम करना चाहिए पुतला दहन कार्यक्रम में नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीत सुमन, जिला मंत्री रूपेश राज ,अंचल सहायक सचिव अनरूद कुमार उपाध्यक्ष रंजन दास मिहिकलाल यादव ,मीडिया प्रभारी शंकर कुमार ,सुमन कुमार, आशीष कुमार, वरुण कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *