Search
Close this search box.

मंडप से सीधा मतदान केंद्र पहुंची दुल्हन।

न्यूज4बिहार: आज से देश में लोकसभा चुनाव की शुरूआत हो चुकी है.21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की आज किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा. सभी नेता लोगों से वोट डालने को लेकर अपील करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.इसी बीच लगातार चल रहे मतदान के बीच एक दुल्हन की खबर जमकर वायरल हो रही है. दुल्हन विदाई से पहले अपने दूल्हे को लेकर मंडप से सीधा मतदान केंद्र पर पहुंच गई और अपना वोट डाला. सोशल मीडिया पर ये खबर जमकर वायरल हो रही है लोग दुल्हन की सराहना कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दुल्हन की खबर बिहार से आई है. बिहार में पहले चरण के तहत चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है.जमुई के शेखपुरा विधानसभा से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सबका दिल जीत लिया. विदाई होने से पहले एक दुल्हन अपने दूल्हे के साथ शादी के जोड़े में ही वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच गई.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुल्हन का नाम सुष्मिता कुमारी है जिसकी देर रात ही शादी पूरी हुई थी और सुबह उसकी विदाई होनी थी. लेकिन सुष्मिता ने विदाई से पहले अपना मतदान करना जरूरी समझा और सभी के सामने एक मिसाल पेश की है। मतदानकर्मियों और अन्य मतदाताओं ने भी दोनों का केंद्र पर स्वागत किया. इसके साथ ही सुष्मिता ने कहा कि देश और प्रदेश के लिए एक अच्छी सरकार जरूरी है और इसके लिए मतदान करना आवश्यक है।

Leave a Comment