32 वा स्थापना दिवस मना रहे मढौरा में आज भी कई अनुमंडलीय सुविधा नदारत

  • मढौरा अनुमण्डल स्थापना दिवस आज

   न्यूज4बिहार/सारण:मढौरा अनुमंडल आज अपना 32 वा स्थापना दिवस मना रहा है किंतु विडंबना यह है कि आज भी इस अनुमंडल में कई अनुमंडलीय सुविधा नहीं है। जिसकी टीस यहां के लोगों को हमेशा सालते रहती है। मढौरा अनुमंडल का स्थापना गत 01 अप्रैल 1991 को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के द्वारा किया गया था। उस समय यहा आयोजित जनसभा में उन्होंने यह घोषणा की थी कि जल्द ही मढौरा अनुमंडल को सारी अनुमंडलीय सुविधाओं से लैस कर दिया जाएगा किंतु स्थापना के 32 साल बीत जाने के बाद भी यह अनुमंडल अपने युवा काल में अपने पैरों पर खड़े होकर दौड़ने के बजाय ऐसा लगता है कि आज भी यह अपने बाल्यावस्था की तरह जमीन पर रेंग रहा है। यहां आज भी अनुमंडलीय अस्पताल, अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, अनुमंडलीय जेल के साथ-साथ अन्य कई अनुमंडल स्तर की सुविधाओं का अभाव है। जिस कारण यहां के लोगों को आज भी छोटे मोटे मुकदमों के लिए कई किलोमीटर दूर आर्थिक और शारीरिक परेशानी सहकर जिला मुख्यालय छपरा जाना पड़ता है। इतना ही नहीं अनुमंडल स्थापना के 32 साल बाद भी किसी अधिकारी का आवास सरकार के द्वारा नहीं बनाया जा सका है । जिस कारण यहां एसडीओ, डीसीएलआर, मजिस्ट्रेट, एडिशनल एसडीओ, पीजीआरओ सहित अन्य अधिकारी को चीनी मिल के बंगले या किसी निजी मकान में किराए पर रहने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में यह लाजमी है कि सरकार और जनप्रतिनिधियों को इस अनुमंडल में दी जाने वाली जरूरी अनुमंडलीय सुविधाओं का ख्याल करते हुए अनुमंडल अस्पताल, अनुमंडलीय कोर्ट और अनुमंडलीय जेल का निर्माण अति शीघ्र कराने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि इस अनुमंडल की जनता को जरूरी अनुमंडलीय सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *