पंजाब किंग्स ने IPL के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी CSK ने 7 विकेट पर 162 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स ने 17.5 ओवर में ही लक्ष्य पूरा कर, मैच जीत लिया।इस जीत के साथ ही PBKS ने IPL प्लेऑफ की रेस को और दिलचस्प बना दिया है।पंजाब किंग्स इस जीत से प्वाइंट टेबल में गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़, 7वें स्थान पर पहुंच गई है।