चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली से IPL 2024 की ऑरेंज कैप छीन ली है। ऋतुराज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ फिफ्टी बनाकर, कोहली को सबसे अधिक रन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। CSK के ओपनर ऋतुराज ने पंजाब के खिलाफ 44 गेंद पर फिफ्टी पूरी की, जो IPL इतिहास में सबसे धीमी फिफ्टी की लिस्ट में शुमार है। उन्होंने टूर्नामेंट में अपने रनों की संख्या 509 पहुंचा दी है।