न्यूज4बिहार: कबड्डी संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष निर्वाचित होने पर सारण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री रमाकांत सोलंकी जी का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री कामेश्वर सिंह, क्षत्रिय महासभा के द्वारा की गई। सारण जिला कबड्डी संघ एवं क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में शहर के स्थानीय क्षत्रिय छात्रावास में आयोजित उक्त कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों का स्वागत डॉ हरेंद्र सिंह ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए ऑलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रो एच के वर्मा ने इसे सारण जिले के सभी खेल प्रेमियों के लिए अविस्मरणीय पल बताया।बिहार भारोत्तोलन संघ के महासचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए शुभकामनाएं दी। सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव पंकज कश्यप ने बताया कि निश्चित ही आने वाले समय मे सारण कबड्डी के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में खेलते हुए हम सभी देख पाएंगे। समारोह को सारण कबड्डी संघ के राम दयाल शर्मा, डॉ देव कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह, सारण वालीबॉल के अमित सौरभ, प्रमोद सिंह, रमेश सिंह, योग सचिव यशपाल सिंह, भारोत्तोलन सचिव सोनू कुमार, वुशु सचिव विनय पंडित, कुश्ती सचिव विकास कुमार ने भी संबोधित किया। समारोह को संबोधित करते हुए श्री रमाकांत सोलंकी ने कहा कि सारण जिले के सभी खेल प्रेमियों की तरफ से मिल रहे इस अपार स्नेह के लिए मैं सभी को धन्यवाद देते हुए यह भरोसा दिलाता हूँ कि सारण को स्पोर्ट्स हब के रूप मे विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने रमाकांत सोलंकी जी को सारण गौरव के रूप मे सम्मानित किया। उक्त अवसर पर जितेन्द्र सिंह, केदार सिंह, सुशील सिंह, कौशलेंद्र जी, हेमंत जी, सूरज जी, नीरज तिवारी, मृत्युंजय जी, पंकज चौहान, रनविजय जी, भँवर जी, मोहित जी, प्रमोद जी, अमित गिरी,रोहित सिंह सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे। मंच संचालन केशरी सिंह के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्री कामेश्वर सिंह के द्वारा किया गया।