Search
Close this search box.

मशरक स्टेशन रोड में नाला निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास 

■ संतोष कुमार/मशरक(सारण): मशरक नगर पंचायत स्थित स्टेशन रोड में 42लाख रूपये की लागत से नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। मुख्य पार्षद सोहन महतो, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह एवं कार्यपालक पदाधिकारी एमडी सहनवाज राजा ने संयुक्त रूप से शिलापट का अनावरण कर, फीताकाट कर एवं नारियल फोरकर शिलान्यास किया गया। मौके पर ठीकेदार जितेन्द्र सिंह, सुनिल कुमार सिंह, पार्षद राजेश कुमार तिवारी, बीकेश कुमार राम, अवधेश सिंह, बंटी राय, सिकन्दर कुमार, दिनेश सिंह कुशवाहा, नइमुद्दीन, दीपक कुमार ओझा, कमलेश सिंह, रंजन कुमार सिंह मुख्य थे। मौके पर मुख्य पार्षद सोहन महतो ने कहा कि 42लाख रूपये की लागत से यह नाला निर्माण कार्य का आज शिलान्यास के साथ ही कार्यारंभ किया गया। स्टेशन रोड में अब पानी का जलजमाव नही होगा। यह कार्य चार माह के अंदर पुरा कर लिया जाएगा। उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमीत सिंह ने कहा हम सब जो वादा किए थे नाला निर्माण का मशरक स्टेशन फीडर रोड में उसका पूरा करने का समय आ गया। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मो शाहनवाज राजा ने कहा हम सब मिलकर मशरक का विकास करेंगे। इसमें आप सभी का सहयोग चाहिए।

Leave a Comment