News4Bihar: मशरक के रामघाट गांव में दरवाजे पर खड़ी बुलेट बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। वहीं चोरी की घटना बगल के मकान पर लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले में गोपालवाड़ी गांव निवासी बृजनंदन कुमार सिंह पिता मदन सिंह ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार रामघाट गांव निवासी अनुपम सिंह के यहां खाना खाने गया था वहीं पर खाना खाकर सो गए जब गुरूवार की सुबह जगे तो देखा कि बुलेट बाइक बीआर 04 एआर 7252 अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है। मामले में थाना पुलिस जांच में जुटी है।