न्यूज4बिहार: मशरक के छपिया मुसहर टोली गांव में 9 अग्निकांड पीड़ितों को सीओ सुमंत कुमार ने बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मुवाअजा का चेक सौंपा। मौके पर शिक्षक संतोष सिंह, अंचल नाजिर मिथलेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहें। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि अंचल क्षेत्र के छपिया मुसहर टोली गांव में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से 9 लोगों का मकान जल गया था जिसमें सभी पीड़ित परिवार को 12 -12 हजार रुपए का चेक मुवाअजा के रूप में दिया गया। वहीं पहले तिरपाल और खाने का सामान दिया गया है।