सारण/नगरा : प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार स्थित है राम जानकी मठ में मारुति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जो 25 अप्रैल तक चलेगा। इस यज्ञ में दिन में वैदिक मंत्रोचार के द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है तो वहीं रात्रि के समय श्री कृष्णा आदेश रासलीला मंडली जो की श्री धाम वृंदावन मथुरा से आई है, कृष्ण एवं गोपियों के छेड़छाड़ तथा कृष्ण के द्वारा किए गए रासलीला को बखूबी स्टेज शो के माध्यम से दिखाई जा रहा है। रविवार की रात्रि में कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी, मुरली वाले बंसी बजा मैं नाचू तू नचा , मेरे घर के सामने श्याम तेरी मंदिर बन जाए जब खिड़की खोलू तो दर्शन हो जाए तथा तोरा माखन के स्वाद जरा हटके बा माखन टटके के बा आदि गानों पर रासलीला के कलाकारों ने जो भाव नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे सभी दर्शन मंत्र मुग्ध हो गए तथा पूर्ण वातावरण भक्ति में हो गया। रासलीला के कलाकारों में कृष्ण के रूप में कृष्णा तिवारी, राधा के रूप में लखन तिवारी, गोपियों के रूप में हेमंत, महेश, संतोष तथा मनीष, अंश, दीपक एवं अन्य कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया। वहीं मंडली के आचार्य स्वामी श्री गोपाल दास के द्वारा बृज भाषा में बोले गए श्लोक सबको मन भा रहे हैं। बताते चलें कि मारुति महायज्ञ का आयोजन खैरा के राम जानकी मठ के महंत श्री राम दस बाबा के द्वारा कराया जा रहा है।