Search
Close this search box.

छपरा अग्निशमन कार्यालय द्वारा द्वारा चलाया जा रहा अग्निशमन सप्ताह

छपरा : छपरा अग्निशमन कार्यालय द्वारा अग्नि सेवा सप्ताह 14 से 20 अप्रैल तक मनाया जा रहा है । जिसमें मंगलवार के दिन साइकिल रेस अग्निशमन कार्यालय हवाई अड्डा से लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए पुनः हवाई अड्डा आकर समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी ने किया । इस साइकिल रेस में अग्निशमन कार्यालय के पदाधिकारी, जवान एवं बच्चे शामिल हुए। उन्होंने साथ-साथ यह भी संदेश दिया कि इस गर्मी में अग्नि से बचाव के लिए क्या-क्या किया जा सकता है। इस बाबत अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के इस कार्यक्रम में लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं बहुत ज्यादा होती है। इससे कैसे सुरक्षित रहा जाए तथा कौन-कौन सी सावधानियां बरती जाए जिससे आग लगने की घटना ना हो तथा लोगों की जान माल की क्षति नहीं हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कही आग लगने की घटना होती है तो वहा के नागरिक 101 और 112 नंबर डायल कर सूचित करे। यथा शीघ्र सहायता पहुंचाई जाएगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुनील सिंह, हवलदार सुनील कुमार, अग्निक कृष्णदेव पंडित, जयप्रकाश प्रसाद, विकास कुमार, हरिश्चंद्र कुमार, राजू चौहान, भीम कुमार सहित अग्निशमन कार्यालय के पदाधिकारी एवं जवान तथा क्षेत्र के बच्चे शामिल थे।

Leave a Comment