न्यूज4बिहार: सारण जिला अंतर्गत इसुआपुर थाना के मालखाना से गायब शराब मामले में दोषी पाये जाने पर इसुआपुर थाना के थानाध्यक्ष टिंकू कुमार तथा प्रभारी थानाध्यक्ष निधि कुमार (वर्तमान में कोपा थाना) समेत एक चौकीदार को सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने निलंबित कर दिया है।
आपको बता दे कि सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला द्वारा पुलिस पदाधिकायों को अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले व भ्रष्ट, रिश्वतखोर पुलिसकर्मी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सारण एसपी को दिनांक 08अप्रैल 2024 रोज सोमवार को गुप्त सुचना प्राप्त हुई की इसुआपुर थाना के मालखाना में जप्त शराब के हिसाब में गड़बड़ी हुई है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मशरक को इसकी जांच का आदेश दिया, जिसके बाद डीएसपी अमरनाथ ने इसुआपुर थाना में छपा मार कर घंटो जांच कर रिपोर्ट एसपी सारण को सौप दिया। जांच में आरोप को प्रथम दुष्टया सही पाया एवं प्रतिवेदित किया की मालखाना से 30 शराब की बोतले गायब है। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए वर्तमान थाना प्रभारी पुo अo निo टिंकू कुमार एवं सम्बंधित कांड के जारी सूची बनाने के समय प्रभारी थाना अध्यक्ष पुo अo निo निधि कुमार ( वर्तमान में कोपा थाना में) को निलंबित किया गया है। शराब के 30 बोतल गायब होने में संदिग्ध भूमिका निभाने वाले स्थानीय थाना के चौकीदार रमेश राय को भी निलंबित किया गया है।