News4Bihar:छपरा के दियारा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव से पहले मध निषेध एवं उत्पाद विभाग के टीम ने शराब के प्रति संघन छापेमारी किया। जिसमें अवैध शराब के भट्टी 22, अर्धनिर्मित चुलाई शराब लगभग 80 हजार किलो विनिष्ट किया गया है। जबकि चुलाई शराब की मात्रा लगभग 715 लीटर, ड्राम 90,तिरपाल 116, विनिष्ट किया गया। वही जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त मध्य निषेध केशव कुमार झा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर संघन छापेमारी किया जा रहा है,ताकि किसी प्रकार का चुनाव में शराब का खरीद बिक्री ना हो,और इस पर रोक लगाने के लिए मध्य निषेध की टीम एवं उत्पाद के टीम रिवीलगंज थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर में सघन छापेमारी किया। आगे उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गए अवैध शराब में संलिप्त अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।