Search
Close this search box.

चैत्र नवरात्रि के साथ हिन्दू नववर्ष पर महाराजगंज में प्रभात फेरी निकली 

राजेश कुमार/महाराजगंज: चैत्र मास की प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है। इस बार हिंदू नववर्ष 09 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है, जो विक्रम संवत 2081 के नाम से भी जाना जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार, हिंदू नववर्ष बेहद महत्वपूर्ण होता है ब्रह्म पुराण के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था. इस दिन देश के विभिन्न राज्यों में गुड़ी पड़वा, उगादी और चैत्र नवरात्रि जैसे महापर्व भी मनाए जाते हैं. इस नए संवत्सर 2081 की शुरुआत मंगलवार से हो रही है, इसलिए मंगल ग्रह ही इस वर्ष का राजा होगा. जबकि शनि देव इसके मंत्री होंगे. हिन्दू नववर्ष पर सरस्वती विधा मन्दिर के तरफ से मनमोहक झांकी के साथ स्कुल छात्रों के हाथ में भगवा झंडा के साथ प्रभात फेरी शहर के हर गली और मोहल्ला से निकला. प्रभात फेरी में छात्रों द्वारा घोष की प्रस्तुति देखते बन रहीं थीं. . हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष आरंभ होता है. ब्रह्म पुराण के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था. पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमते हुए सूर्य का एक चक्कर लगाने के बाद जब दूसरा चक्र शुरू करती है तब हिंदू नववर्ष आता है. इस दिन देश के विभिन्न राज्यों में गुड़ी पड़वा, उगादी और चैत्र नवरात्रि जैसे महापर्व भी मनाए जाते हैं. आइए जानते हैं कि यह हिंदू नववर्ष कितना खास है और इसमें किन राशियों को अधिक लाभ होगा.

हिंदू धर्म में चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को नवसंवत की शुरुआत होती है. इसे भारतीय नववर्ष भी कहा जाता है. इसका आरंभ विक्रमादित्य ने दिया था. इसलिए इसे विक्रम संवत भी कहा जाता है. इस समय से ऋतुओं और प्रकृति में परिवर्तन भी आरंभ होता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि इसी पवित्र मास की नवमी तिथि को प्रभु राम का भी जन्म हुआ था. इसलिए चैत्र का महीना परमफलदायी माना गया है. इसके साथ चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो जाते हैं.हिंदू नववर्ष में हर साल एक ग्रह को राजा निर्धारित किया जाता है. यह राजा हिंदू नववर्ष के वार से तय होता है. यानी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर जो वार पड़ता है, उसे ही वर्ष का राजा माना जाता है. इस नए संवत्सर 2081 की शुरुआत मंगलवार से हो रही है, इसलिए मंगल ग्रह ही इस वर्ष का राजा होगा. जबकि शनि देव इसके मंत्री होंगे.

Leave a Comment