Search
Close this search box.

रामनवमी, अम्बेडकर जयंती,छठ व ईद को ले शांति समिति की बैठक

  • डीजे और अश्लील गानों पर रहेगी पूर्ण पाबंदी-थानाध्यक्ष

न्यूज4बिहार : मशरक थाना परिसर में रामनवमी , चैती छठ, अम्बेडकर जयंती और ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। मौके पर सीओ सुमंत कुमार,नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों, प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, सरपंच संघ अध्यक्ष अजय सिंह,बीडीसी संजय सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। थानाध्याक्ष धनंजय राय ने कहा कि डीजे और अश्लील गाना बजाने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई कि जाएगी। वही थानाध्यक्ष ने आम लोगों से पुलिस का सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी गांव में किसी भी अवांछनीय तत्वों के द्वारा कोई गतिविधि दिखती है तों इसकी सूचना उन्हें दें। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि रामनवमी ,चैती छठ , अम्बेडकर जयंती और ईद के दिन पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। इसमें आपका सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि किसी के द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है तों उसकी सूचना उन्हें दें।

Leave a Comment