न्यूज4बिहार: पूर्वोत्तर रेलवे के थावे मशरक छपरा रेलखंड पर रविवार की सुबह छपरा कचहरी से थावे जाने वाली सवारी गाड़ी 05122 से राजा पट्टी रेलवे स्टेशन पर चपेट में आने से मृतक युवक की पहचान हो गई। मृतक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सीरिसा धानुक टोली के स्व वासुदेव महतो का 25 पुत्र सनी कुमार हैं। मामले में थावे जीआरपी प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि उक्त युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि मृतक के पाकेट में रखें कागजात में लिखें मोबाइल नंबर से सम्पर्क करने पर उसका पता चला।