Search
Close this search box.

अग्निपीड़ितों से मिले तरैया विधायक जनक सिंह ।

पानापुर(सारण) तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह शनिवार को तुर्की पहुँचे एवं गत बुधवार को अगलगी की घटना में अपना आशियाना गंवा चुके पीड़ित परिवारों से मुलाकात की .उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सरकारी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया .उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है .इस मौके पर सत्यदेव साह ,सुरेश सिंह ,शारदानंद सोनी ,गुड्डू कुशवाहा ,उपेंद्र सिंह ,सोनू राज सोनू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे .मालूम हो कि गत बुधवार की दोपहर तुर्की महादलित बस्ती में अगलगी की घटना में  ललन राम , बबन राम ,रामकली कुंवर एवं शिवकुमार राम के घर जलकर राख हो गए थे वही इस घटना में शिवकुमार राम ,गोविंदा कुमार एवं शिवरतन राम झुलस गए थे

Leave a Comment