न्यूज़4बिहार/सारण:मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के मुन्नी मोड़ पर वार्ड -13 में करकटनुमा पलानी में आग लग गई।आग ने देखते ही देखते खाने पीने का सामान समेत साइकिल जला दी। अग्निकांड पीड़ित की पहचान आशा देवी पति छठी लाल साह हैं जो मुन्नी मोड़ वार्ड -13 के निवासी हैं। घटना के बारे में आशा देवी ने बताया कि खाना बनाने के बाद चूल्हे से उड़ी चिंगारी से आग लग गई,आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर ग्रामीणों और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने आग पर काबू पाया। आग ने खाने पीने का सामान, बिछावन और उसकी बेटी का साइकिल जल गया।