Search
Close this search box.

सारण एसपी ने गौरा थाना का फीता काट कर किया उद्घाटन

न्यूज4बिहार: मढौरा प्रखंड के गौरा ओपी को थाना में तब्दील किए जाने के बाद रविवार को सारण एसपी गौरव मंगला ने गौरा थाना का पिता काटकर किया उद्घाटन इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान एसपी ने कहा कि अब गौरा के लोगों की प्राथमिकी मढौरा की बजाय गौरा में ही दर्ज हो जाएगी ।और अन्य कई सुविधाएं भी मिलेगी। पहले इस क्षेत्र के लोगों को प्राथमिकी के लिए मढौरा थाना पर निर्भर रहना पड़ता था किन्तु अब यहां की घटनाओं की प्राथमिकी गौरा में ही दर्ज होगी और गौरा थाना में पुलिस पदाधिकारी की संख्या भी बढ़ा दी गई है। जिससे इस क्षेत्र में अपराध नियंत्रण पर विशेष फ़ोकस हो पाएगा। इस मौके पर नरहरपुर के मुकेश सिंह, गौरा के मुखिया विवेक कुमार, हथिसार कौशल राय, नरहरपुर के सूर्यदेव सिंह,गोविंद मिश्रा सहित अन्य कई लोगों ने भी गौरा ओपी को थाना का दर्जा दिए जाने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। इन लोगों का कहना है कि अब किसी भी समस्या से सम्बन्धित प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए उन लोगों को मढौरा थाने पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उनकी कोई भी शिकायत अब गौरा में ही दर्ज हो जाएगी। जिससे उनके समय की बर्बादी बचेगी। इस मौके पर एसपी के अलावा मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान गौरा थाना अध्यक्ष बाजीगर कुमार और अन्य कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment