Search
Close this search box.

मुखिया ने शिविर लगाकर 57 लोगो को आयुष्मान कार्ड दिया

न्यूज4बिहार:मढौरा के तकिया पंचायत कार्यालय पर एक शिविर लगाकर मुखिया शैलेश कुमार यादव के द्वारा 57 लोगो के बीच प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया। उक्त आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब लाभार्थी अपने गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त में कर सकते हैं। इस मौके पर बोलते हुए तकिया मुखिया शैलेश कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए बहुत संवेदनशील हैं और आयुष्मान कार्ड उनके संवेदनशीलता का परिचायक है। इस मौके पर वहां मौजूद सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के मन कि बात को भी सुना । इस कार्ड वितरण समारोह में मुखिया शैलेश कुमार यादव के अलावा शंभू सिंह ,बद्री नारायण सिंह, आकाश सिंह, कामेश्वर राय, नागेंद्र साह सहित अनेक महिला व पुरुष लाभार्थी मौजूद थे।

मढ़ौरा से नंदू कुमार कि रिपोर्ट।

,,,,,

Leave a Comment