Search
Close this search box.

मशरक में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण 

न्यूज4बिहार: मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में रिविलगंज से स्थांतरित होकर आए मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय साव ने पदभार ग्रहण किया। मौके पर प्रखंड दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह,जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव की मौजूदगी में मनरेगा के सभी पंचायत के पीआरएस मौजूद रहें। आपकों बता दें कि मशरक में कार्यरत मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद यादव का तबादला दरियापुर हुआ है। मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद यादव से पदभार ग्रहण के बाद मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय साव ने सभी से परिचय प्राप्त किया। वहीं उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में सरकारी योजनाओं को सत प्रतिशत लागू करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मनरेगा के तहत मजदूरों को अधिक से अधिक काम देने के लिए पंचायतों में योजनाओं को चालू किया जाएगा।

Leave a Comment