Search
Close this search box.

प्रखण्ड क्षेत्र में खुशी एवं आनंदमय तरीके से बच्चों ने मनाया सरस्वती पूजा।

न्यूज4बिहार: सहाजीतपुर प्रखण्ड के सभी गाँव में रिमझिम बारिश एवं दोपहर में खिली हल्की धुप में बच्चों ने मनाया सरस्वती पूजा। विधा के देवी सरस्वती माता की पूजा छोटे बच्चों एवं महिलाओं ने लेकर सभी लोगों ने किया। पैगम्बरपुर सहाजीत पुर तथा सभी सार्वजनिक अस्थल आपसी सौहाद्र के साथ पूजा कर लिया गया। उधर कामता पंचायत में युवा पीढ़ी ने हेलीकॉप्टर के रूप में पंडाल की रूप को तब्दील कर दिया। जहाँ लोगों के पंडाल देखने के लिया तांता लगा रहा। तो एक तरफ़ बनियापुर व सहाजीत पुर के प्रशासन क्षेत्र में मुस्तादी के साथ दिखा ताकि किसी भी तरह का पूजा करने वाला लोगों के साथ कोई समस्या ना हो तथा आपसी सौहार्थ बना रहे इसको देखते हुए प्रशासन की टीम घूमती रही। मौके पर पूजा समिति के युवा नेता डब्लू यादव अमरजीत यादव रंजन कुमार रंजीत यादव संदीप राय मनीष कुमार संतोस प्रमोद राय अंशु कुमार धर्मेंद्र राय हरे राम राय राकेश शर्मा गोलू शर्मा विकास राय चंदन गुप्ता मोहित कुमार अर्मेंद्र राय सहित का शामिल थे।

Leave a Comment