Search
Close this search box.

दो ज्वेलरी दुकान में नगदी समेत लाखो की हुई चोरी।

भेल्दी(सारण)स्थानीय थाने के डेरनी रोड स्थित दो ज्वेलरी दुकानों से चोरों ने 50 हजार रूपए नगदी समेत लाखों रूपए के जेवर की चोरी कर ली।

भेल्दी थाने में दिए गए आवेदन में भेल्दी गांव के छोटू कुमार गुप्ता ने कहा है कि डेरनी रोड स्थित अपनी दुकान को बंद कर रात्रि के करीब 7 बजे अपने घर चले गए।सुबह करीब 10 बजे अपने दुकान को खोला तो देखा कि बैग में रखे सोने का 9 जोड़ा टॉप्स,नथुनी और चांदी के पायल,चेन,पाजेब समेत 50 हजार रूपए गायब है।वहीं दूसरी घटना डेरनी रोड के ही एस के ज्वेलर्स में घटित हुई।थाने में दिए गए आवेदन में भेल्दी के दुकानदार सुनील कुमार गुप्ता ने कहा है कि वे डेरनी रोड स्थित अपने आभूषण व वर्तन दुकान को रविवार को बंद कर अपने घर चले गए।सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने दुकान को खोला तो देखा कि सोने का लॉकेट,अंगूठी,नथुनी आदि गायब है।भेल्दी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Comment