Search
Close this search box.

संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ जन अभियान पदयात्रा के तहत भाकपा माले ने पैगा से भेल्दी तक मार्च निकाला 

न्यूज4बिहार/अमनौर : भाकपा माले के कार्यकर्ताओ ने केंद्र सरकार के बीरुद्ध खोला मोर्चा।संविधान बचाओ -लोकतंत्र बचाओ जन अभियान पदयात्रा के तहद सैकड़ो की संख्या में पैगा मित्र सेन से चलकर भेल्दी पहुँचे।सभी हाथों में लाल झंडे बैनर लिए हुए थे।सरकार के बिरुद्ध जमकर नारेवाजी किया।लोगो से आगाह किया कि भाजपा लोकतंत्र संविधान के लिए खतरा है।2024 में भाजपा के वापस लौटने का मतलब होगा संविधान और लोकतंत्र का खात्मा ! आरक्षण व्यवस्था की समाप्ति ! प्रखण्ड सचिव जीवनन्दन राय ने कहा कि ऐसी सरकार को आने वाले चुनावों में सत्ता से बाहर कर देना ही देश की जनता और सभी लोकतंत्र व अमन पसंद नागरिकों का पहला कार्य होना चाहिए । उन्होंने कहा सभी श्रमिकों और जरूरतमंद परिवार को राशन कार्ड को सरकार की गारंटी करनी चाहिए और सभी को सरकारी लाभ मिलनी चाहिए और उन्होंने ये भी कहा वास्तव में खेती करने वाले किसान सरकारी लाभ से वंचित हो जा रहे हैं उन्हें तमाम सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिले, खेती करने में सुविधा हो और लाभ मिले, किसान कम रेट पर बिचौलिए को न बेचकर सरकारी दामों पर सरकार को धान दे इसके लिए कैंप लगाकर सभी किसानों का रजिस्ट्रेशन कराई जाए पदयात्रा में शामिल सीता देवी सुगान्ती देवी जीव नंदन राय, बिजेंदर मिश्रा,विजय राय,विजेंद्र राय,सोनू कुमार शाह, राजेश पांडे ,दीपांकर कुमार मिश्रा,रोहित गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Comment