Search
Close this search box.

पीएम मोदी ने किया छात्र छात्राओं के साथ “परीक्षा पे चर्चा”

न्यूज4बिहार: देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद कार्यक्रम के तहत देश के सभी छात्र-छात्राओं से कॉन्फ्रेंस के माध्यम से”परीक्षा पे चर्चा” किया।इस कार्यक्रम के तहत मशरक प्रखंड क्षेत्र सहित हरपुरजान अवस्थित गुरुकुल उच्च विद्यालय में प्रधानाचार्य मुन्ना मिश्रा, शिक्षक दिलीप कुमार, दिवाकर सिंह के नेतृत्व में टेलीविजन के माध्यम से विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने “परीक्षा पे चर्चा”के तहत पीएम मोदी के द्वारा दिये गये मंत्रों को ध्यान पूर्वक सुना गया।इस संवाद कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को निर्णायक बनने की आदत डालनी चाहिए, सभी बच्चों को कंफ्यूज होने से बचना चाहिए। प्रधानमंत्री के द्वारा प्रतिस्पर्धा से बचने के तरीके और परीक्षा के समय दबाव मुक्त रहते हुए परीक्षा की तैयारी करने की बात कही गई। प्रधानमंत्री के द्वारा छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब भी किया गया, प्रतिस्पर्धा से निपटने के लिए मूल मंत्र भी दिया गया। प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि अपने दोस्तों, सहपाठियों से होने वाली प्रति स्पर्धा से कैसे निपटा जाए, कई बार माता-पिता भी प्रतिस्पर्धा का माहौल बना देते हैं। इससे निपटने के लिए क्या किया जाए। पीएम मोदी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा होना जरूरी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हममें द्वेष पैदा हो जाए। बिना द्वेष के प्रतिस्पर्धा होने पर सफलता हासिल करने में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी का सकारात्मक इस्तेमाल करें। यानी मोबाइल ही नहीं बल्कि किसी भी चीज का अति किसी का भला नहीं करता, हर चीज के इस्तेमाल के लिए एक मापदंड होना चाहिए। किस चीज का कितना इस्तेमाल करना है इसके लिए विवेक होना अति आवश्यक है। टेक्नोलॉजी से हमें डर नहीं भागना चाहिए बल्कि उसका हमें सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। परीक्षार्थियों को पीएम मोदी के द्वारा परीक्षा पे चर्चा के तहत कई ऐसे मंत्र दिए गए।

Leave a Comment