Search
Close this search box.

सैकड़ों गरीब जरूरतमंद लोगों बीच बांटा गया कंबल।

न्यूज4बिहार: इसुआपुर प्रखंड के चांदपुरा गांव निवासी कार्यरत रेल कर्मचारी एस एन सिंह यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सैकड़ों गरीब और असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में कंबल मिलने से लाभुक काफी खुश दिखे तथा दाता को ढेर सारी दुआएं दीं। रेलकर्मी श्री यादव ने बताया कि वे नौकरी पेशा में हैं। उनका कोई सामाजिक संगठन नहीं है, और ना ही गरीब असहाय लोगों की सेवा के पीछे कोई स्वार्थ है। वे निःशुल्क कोचिंग के नाम से एक शिक्षण संस्थान का संचालन भी करते हैं। जिसमें गरीब, असहाय परिवार के बच्चों को निस्वार्थ भाव से शिक्षा दीक्षा दिया जाता है। इस नेक कार्य के सहयोगियों में राजेश्वरी कुंवर, संगीता कुमारी, राकेश कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, हरिमोहन राय, बबीता देवी व अन्य शामिल हैं।

Leave a Comment