Search
Close this search box.

यूजीसी नेट परीक्षा क्वालिफ़ाई कर मढ़ौरा का कुमार सौरव बनेगा असिस्टेंट प्रोफेसर

न्यूज4बिहार :मढ़ौरा प्रखंड के बिक्रमपुर निवासी सुबोध तिवारी व नयन मणि का जेष्ठ पुत्र कुमार सौरव यूजीसी नेट क्वालीफाई कर परिवार और गांव क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के जारी परिणाम में क्वालीफाई करने पर कुमार सौरव को परिजनों एवं शुभचिंतकों ने बधाइयां दीं हैं। क्षेत्र में खुशी हैं कि अब गांव क्षेत्र का युवक असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। बता दें कि प्रारंभिक पढ़ाई मढ़ौरा के ग्रेश मिशन स्कूल से कर छठी में जेएनवी में प्रवेश लिया और जेएनवी से ही मैट्रिक किया। इंटर की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय पटना से पुरी कर स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई बीएचयू से वाणिज्य संकाय से पुरी किया। फिलहाल सीए की पढ़ाई अन्तिम वर्ष में कर रहा था।शूरु से ही तीन भाइयों में बड़ा कुमार सौरव पढ़ाई में मेधावी था और हमेशा ही प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ। कुमार सौरव के दादाजी स्व बासदेव तिवारी क्षेत्र के प्रसिद्ध आचार्य रहे हैं, वहीं इनके पिता सुबोध कुमार तिवारी एवं माता नयन मणि डाकघर अभिकर्ता हैं।

Leave a Comment