Search
Close this search box.

पांच दिवसीय श्री जानकी वल्लभो बिजयते प्रतिष्ठात्मक यज्ञ को लेकर भब्य शोभा यात्रा निकाली गई।

न्यूज4बिहार:अमनौर प्रखण्ड के रसूलपुर मिश्र टोला गांव में नव निर्मित राम जानकी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया है।पांच दिवसीय श्री जानकी वल्लभो बिजयते प्रतिष्ठात्मक यज्ञ स्वामी परमेश्वराचार्य जी महाराज के नेतृत्व में प्रारम्भ हुआ।यज्ञ को लेकर गुरुवार को भब्य कलश यात्रा निकाली गई।पांच सौ इकक्यावन कलश के साथ भारी संख्या में महिला पुरुष बच्चे बृद्ध बिभिन्न परिधान में सुसज्जित होकर यात्रा में भाग लिया।हाथी घोड़ा बैंड बाजा राम जानकी की सुंदर झांकी के साथ यात्रा रसूलपुर से चलकर ग्यासपुर होते हुए टेहटी डबरा नदी तट पहुँचे।श्रद्धालु भक्तों हाथों में पताखा लिए जय श्री राम जय हनुमान धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो का जय जयकारा कर चल रहे थे।आचार्य पुरुषोत्तम तिवारी बिनय चौबे अभिनंन्दन तिवारी के मंत्रोउच्चरन से जलभरी की रश्म सम्पन्न हुआ।इसके पश्चात स्वामी जी के द्वारा पंचञय पूजन कराई गई।आयोजको ने बताया कि प्रत्येक संध्या हरेंद्र शास्त्री के द्वारा राम कथा का प्रवचन होगा।22 जनवरी को राम जानकी हनुमान की मूर्ति को नगर भर्मण के बाद प्राण प्रतिष्ठान कर मंदिर में भगवान स्थापित होंगे।इस दौरान पूर्व बिधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा सरपँच राकेश दुबे श्याम सुंदर गिरी संजय मिश्रा प्रिंश बाबा,पवन तिवारी राजीव रंजन तिवारी विश्वजीत तिवारी पिन्टू तिवारी नीरज मिश्रा जितेंद्र तिवारी भगवान मिश्रा राजेन्द्र तिवारी सरोज तिवारी,संजय मिश्रा समेत सैकड़ो श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।

Leave a Comment