Search
Close this search box.

जेपी यूनिवर्सिटी ने स्थगित कर दिया परीक्षा प्रपत्र भरने का कार्य 

छपरा सदर : अपने स्थापना काल से जयप्रकाश विश्वविद्यालय अजीबो गरीब कारनामे करके बराबर सुर्खियां एकत्रित करते रहता है। इसी में ताजा तरीन मामला यह है कि उच्च शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा लगातार लंबित चल रही परीक्षाओं को ससमय कराने एवं सत्र को नियमित करने के लिए जे पी यू प्रशासन पर दबाव बनाया गया है। इस दबाव के चलते जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि स्नातक के 2021-24 पार्ट 2 स्नातक 2020-23 पार्ट 3, पीजी सत्र 2020-22 का थर्ड सेमेस्टर तथा पी जी 2021-23 का सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ संपन्न कर दी जाए तथा इसके लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ कमल जी द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया की परीक्षा पर पत्र भरे जाएंगे तथा 10 जनवरी के आसपास परीक्षाएं शुरू कर दी जाएगी। उक्त चारों परीक्षाएं एक ही साथ होने वाली थी इसके परीक्षा प्रपत्र को भरने के लिए दो-तीन बार समय को भी बढ़ाया गया तथा अंतिम तारीख 4 जनवरी 2024 निश्चित की गई थी। लेकिन बार-बार परीक्षा प्रपत्र भरने का समय बढ़ाने के बावजूद कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण सारे परीक्षार्थियों का परीक्षा प्रपत्र नहीं भर पाया। इन लगातार बढ़ रहे तिथियां के साथ परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ाने के लिए विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव भी बनाया जाता रहा की परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ाई जाए। एकाएक 4 जनवरी 2024 को परीक्षा नियंत्रक डॉ कमल जी ने एक पत्र निर्गत कर स्नातकोत्तर विभाग के सभी विभागाध्यक्ष तथा सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य को सूचित किए हैं कि परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि अगले आदेश तक स्थगित की जाती है तथा पुनः परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि की घोषणा अगले आदेश में दी जाएगी। जेपीयू के छात्रों की सत्र विलंब के कारण अधर में लटकी परीक्षाएं थी जो काफी मायूस थे एक बार उन में आशा की किरण दिखाई दी थी कि चलो अब परीक्षाएं हो जाएगी तथा हम लोग को डिग्रियां भी मिल जाएगी लेकिन अगले आदेश तक स्थगित करने की घोषणा जैसे ही आई जे पी यू के छात्रों एवं अभिभावकों में मायूसी झलकनी शुरू हो गई।

Leave a Comment