Search
Close this search box.

छपरा मे हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों का चक्का जाम,जगह जगह आगजनी। 

न्यूज4बिहार: छपरा में ट्रक चालकों का फूटा गुस्सा जगह-जगह किया चक्का जाम, केंद्र सरकार के द्वारा वाहन चालकों पर लगाई गई कानून को लेकर एक बार फिर ट्रक चालकों ने खैरा, दिघवारा, मशरक,अमनौर,बनियापुर सभी जगह NH और SH को जाम कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी एवं आगजनी करते नजर आ रहा है। इन लोगों का मांग है कि सरकार द्वारा कानून में किए गए संशोधन के तहत सड़क हादसे के बाद मौके से भागने वाले चालक को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपये के जुर्माने का प्रविधान किया जा रहा है। इस कानून के खिलाफ ड्राइवरो का गुस्सा फूट गया है। वहीं लोगों की मांग है कि सरकार इस काले कानून को वापस ले। एक्सीडेंट की घटना ड्राइवर कभी भी जानबूझकर नहीं करते हैं। वाहन चालक के विरूद्ध एक्सीडेन्ट करने पर कानून मे किये जा रहे संशोधन को निरस्त किया जाए। दुर्घटना के बाद चालक मौके से नहीं भागे तो, जुटी भीड़ मारपीट करने के साथ कई बार जान तक ले लेती है। वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा जो जुर्माना और सजा का प्ररावधान  किया है उसमे गरीब ड्राइवर कहाँ से राशि जमा करेंगे और दस साल की सजा होने पर ड्राइवर के परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। ड्राइवर यूनियन ने सामूहिक रूप से नए कानून में संशोधन करने की मांग की है। आगे ड्राइवर ने कहा की अगर इस कानून में सुधार नहीं होता है तो हम लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और चक्कर जाम करते रहेंगे।

Leave a Comment