Search
Close this search box.

काला पट्टी बांधकर किसान सलाहकारों ने किया रबी प्रशिक्षण कार्यशाला का सांकेतिक विरोध

नगरा (सारण)। प्रखण्ड में पदास्थापित किसान सलाहाकारों ने जनसेवक के पद पर अपनी समायोजन करने को ले गुरूवार को प्रखण्ड परिसर में आयोजित प्रखण्ड स्तरीय रबी प्रशिक्षण सह कार्यक्रम के दौरान काली पट्‌टी बंधकर सभी को संचालित करने में अपना योगदान दिया। प्रदर्शन कर रहे किसान सलाहकारों का कहना था कि हम अपने विभाग से संबंधित सभी कार्यों के अलावे अन्य विभागीय निर्देश में कार्य करते रहते है। किसान सलाहकारों को कानून व्यवस्था में पदाधिकारी के दायित्यों के निर्वाहन के अलावे पशुगणना, निर्वाचन कार्य, फसल कटनी, विहान ऐप, मिट्‌टी जांच, आदि सभी कार्यों में हम से कार्य लिया जाता है। पर सरकार द्वारा जनसेवक निययमावली में 25 अंक की अधिमानता देने की स्वीकृति प्रदान की थी। इसके बावजूद कृषि विभाग किसान सलाहकारों को जनसेवक के पद पर समायोजन नहीं कर रही है। जिसके खिलाफ हम सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौपने के साथ ही काली पट्‌टी बांध प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने संयुक्त रूप से कहा की जब तक सरकार हमारी जायज मांगों को नहीं मानती है हमलोग सरकार के विरोद्ध इससे भी बड़ी प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से किसान सलाहकार मनोज कुमार सिंह, छोटेलाल राय, उदय कुमार सिंह, रामनगीना प्रसाद, अरविन्द कुमार सिंह,आलोक कुमार चौबे, के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थें।

Leave a Comment