Search
Close this search box.

लोकसभा में विपक्ष के नेता बन सकते हैं राहुल गांधी।

नई दिल्ली (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद तमाम तरह की कयासों के बीच आखिरकार केंद्र में एनडीए की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। एनडीए 7 जून को राष्ट्रपति से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐसे में विपक्षी खेमें में लोकसभा में विपक्ष का नेता कौन होगा, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाया जा सकता है। कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन के दलों के बीच इसको लेकर विचार किया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस सांसद मणिकम चैगोर ने राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाने की मांग रख दी है। उन्होंने मांग की है कि राहुल गांधी सदन में कांग्रेस की कमान संभालें और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनें।

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। कांग्रेस सांसद मणिकम ने एक्स पर लिखा, ह्यमैंने अपने नेता राहुल गांधी के नाम पर वोट मांगे हैं. ऐसे में मेरा मानना है कि राहुल गांधी को लोकसभा में कांग्रेस का नेता होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के अन्य सांसद भी मेरे जैसा ही सोचते हैं। देखते हैं कि कांग्रेस संसदीय दल क्या फैसला लेता है। हम लोकतांत्रिक दल हैंह्न। बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए 10 फीसद से अधिक सीटें होना जरूरी है। साल 2014 में कांग्रेस ने 44 तो 2019 के लोकसभा चुनाव में 52 सीटें हासिल की थी लेकिन इस बार कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की है। ऐसे में पूरी संभावना है कि लोकसभा मे राहुल गांधी को विपक्ष का नेता चुना जा सकता है।

Leave a Comment