News4Bihar:अमनौर प्रखण्ड के बाईपास पथ स्थित न्यू बिजन क्लासेस के परिसर में राजद कार्यालय का खुला।जिसका विधिवत उद्धघाटन प्रमुख फरीदा खातुन अमनौर हरनारायण सरपँच निर्मला कुमारी राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इसके बाद कार्यक्रम सभा में तब्दील हो गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना चौहान ने किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुनील राय ने कहा कि इस बार चुनाव में रोजगार बिकाश संविधान आरक्षण की जीत होगी।लोग झूठे वादे आकाश में उड़ने वाले लोगो को जनता धूल चटएगी।उन्होंने कहा की रूढ़ी यहा से चार बार सांसद हुए चाहते तो सारण स्वर्ग हो जाता लेकिन उन्होंने कुछ नही किया।हिंदुत्व की बात कहते है।आस्था के महापर्व छठ पूजा के पुरवारी घाट के सभी सिरसोत उखड़वा फेका।मंच संचालन सरपँच रणधीर कुमार ने किया।इस मौके पर जिला पार्षद आलोक राय मुखिया नागेश्वर चौहान राजद नेता डॉ वकील राय वीर बहादुर राय पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिधार्थी लाल बाबू बैठा देवेंद्र प्रसाद शर्मा गुड्डू तिवारी उप प्रमुख बिबेकानन्द राय जयन्त सिंह उपेंद्र राय सुरेंद्र राम देवेंद्र राम नीरज ठाकुर शुशील गुप्ता युवा नेता शैलेन्द्र कुशवाहा बिडीसी सच्चित सिंह कांग्रेस नेता लालन सिंह कमलेश सिंह मुखिया लाल बाबू सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।