News4Bihar: जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया के प्रत्याशी राजद नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव व रोहतास के अकोढ़ीगोला से भाकपा माले के उम्मीदवार राजाराम ने अपना-अपना पर्चा भरा. इस मौके पर आयोजित सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री झूठ बोलने में माहिर हैं. वे मुद्दे पर बात नहीं कर रहे. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया. वहीं, अकोढ़ीगोला में तेजस्वी ने कहा कि लालू जी ने रेल मंत्री रहते डेहरी स्थित डालमियानगर के कारखाना को खरीदा था. लेकिन 10 वर्षों में मोदी जी ने उसे चालू नहीं कराया. केंद्र में लालू जी रहते, तो डालमियानगर में कारखाना शुरू हो गया होता, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि ग्राफ गिरता देख मोदी जी घबरा गये हैं।उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि भीम राव आंबेडकर भी आ जायेंगे, तब भी संविधान खत्म नहीं होगा। लेकिन, सच्चाई कुछ और है।