Search
Close this search box.

Pm Modi से बात करने के बाद Ashwini Kumar Chaubey के तेवर में आयी नरमी

  न्यूज4बिहार/गया: गया में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा हुई। जिले के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। सुबह के 10:10 बजे नरेंद्र मोदी गया एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वे गांधी मैदान स्थित मंच पर विराजमान हुए। वहीं, मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बक्सर के वर्तमान सांसद अश्विनी चौबे से बात की। गौरतलब हो कि अश्विनी चौबे का टिकट कट गया है, जिसे लेकर वे काफी नाराज चल रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अश्विनी चौबे को अपने पास बुलाया। जब उन्होंने अश्विनी चौबे को बुलाया तो पशुपति पारस अपनी सीट से उठे और उन्होंने अश्विनी चौबे को इशारा किया। इसके बाद अश्विनी चौबे प्रधानमंत्री के समीप पहुंचे तो प्रधानमंत्री ने उन्हें बगल में बैठाया और बात की। कुछ देर तक बातचीत हुई। वहीं, अब चर्चा है कि प्रधानमंत्री से बात करने के बाद अश्विनी चौबे मान गए हैं। इस तरह नाराज चल रहे अश्विनी चौबे अब अपने तेवर में नरमी लाएंगे।

Leave a Comment