डेस्क: बिहार एनडीए में 6 दल शामिल हैं- बीजेपी, जेडीयू, हम, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा, लोजपा (रामविलास) और राष्ट्रीय लोजपा। इनमें सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अपने सभी मौजूदा 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। वहीं जेडीयू को इस बार 12 सीट देने का प्लान है। अगर नीतीश कुमार 17 सीटों पर अड़े तो उनकी मांग बिहार के बाहर अन्य राज्यों में सीट देकर पूरी की जा सकती है। जबकि बीजेपी एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ को दो सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 2 सीट दे सकती है। वहीं बाकी की बची 7 सीट लोजपा के बीच बांटने का प्लान है। इसके लिए हाजीपुर सीट अगर पशुपति पारस छोड़ने को तैयार होते हैं तो बीजेपी उन्हें चार सीटें दे सकती है। ऐसे में हाजीपुर सीट तो चिराग पासवान को मिल जाएगी, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए उन्हें केवल तीन सीटें ही मिलेंगी।