Search
Close this search box.

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रखंड में तीन सडकों का शिलान्यास किया

इसुआपुर: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को 3 ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया .जिसमें संढ़वार से चलकर कुमहैला तक जाने वाली 2 महुली से चलकर बजरहिया तक जाने वाली तथा छपिया से चलकर श्याम कौड़ीया स्टेशन तक जाने वाली सड़कों का शिलान्यास किया. इसके पूर्व उन्होंने संढ़वारा बाजार पर एक बैठक को संबोधित किया. तथा बैठक में लोगों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का भारत नया भारत है .आज के इस भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ परिवारों को 5 साल तक राशन देने का गारंटी दिया है .साथ ही उनके स्वास्थ्य तथा उत्थान के लिए भी गारंटी दी है .उन्होंने कहा कि यह सड़क जर्जर हो चुका था .इस पर चलना मुश्किल था. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा सड़क निर्माण के तहत इन सड़कों को चयनित कर फिर से नया बनाने के लिए स्वीकृति किया गया. जिसके तहत आज लगभग 14 करोड़ से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है यह चुनाव राम और रावण के बीच का चुनाव है यह चुनाव विकास और विनास के बीच का चुनाव है .इसलिए आप सब मोदी जी के नाम पर कमल के फूल पर बटन दबाकर एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने का काम करेंगे.
इस मौके पर जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि हमारे सांसद का बड़ा शख्सियत हैं। उन्होंने कहा कि जो उनसे प्रेम करते हैं या जो उनसे नफरत करते हैं. जो उनको वोट देते हैं या जो वोट नहीं देते हैं. लेकिन जब वे उनके पास आते हैं तो वे सबकोअपना प्यार देते हैं. इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में इनकी जीत सुनिश्चित करने में आप सब सहयोग करेंगे.सभा को जिला पार्षद प्रियंका सिंह ,संजय सिंह बरिष्ट नेता धीरज सिंह युवा नेता पप्पू सिंह, बीरबल प्रसाद ,बद्री नारायण सिंह, विजय सिंह, मदन ओझा, सुनील सिंह, इंजीनियर मुन्ना पांडे ,शैलेश सिंह ,बबलू श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया ने संबोधित किया मौके पर संवेदक संतोषी सिंह नितेश राय और मिथिलेश कुमार सिंह मौजूद थे

Leave a Comment