News4Bihar/ मोतिहारी: पताही प्रखंड क्षेत्र के रूपनी चौंक स्थत पर स्थित एसआरएच कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा स्कूल की प्राचार्या डॉ ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में मैंगो दिवस मनाया गया। मैंगो डे बनाने का मुख्य मकसद बच्चों को मौसमी फलों के महत्व व रंगों के बारे में बताना था। सभी बच्चे पीले रंग की ड्रेस में अपने साथ एक एक आम का फल लेकर आए व बच्चों द्वारा आम के फल की पेंटिंग बनाकर आम पर कविता भी सुनाई गई। आईटी प्रबंधक संतोष राउत ने बताया कि हमारे देश में आम को फलों का राजा कहा गया है। आम हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाता है। मौके पर उप डायरेक्टर हिमांशु शेखर, निभा कुमारी, विश्वनाथ शर्मा, मानस शाहू, अनुप्रिया कुमारी, निशी कुमारी, सोनाली कुमारी सहित सैकड़ो बच्चें मौजूद रहे।