न्यूज4बिहार: जेपीयू छपरा और अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, विलासपुर के बीच गुरुवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेन्द्र कुमार बाजपेई और अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद अब जहां जयप्रकाश विश्वविद्यालय और इसके क्षेत्रान्तर्गत महाविद्यालयों में अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, विलासपुर में संचालित कोर्सेज की पढ़ाई हो सकेगी। वहीं, अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, विलासपुर के छात्र-छात्रा भी जयप्रकाश विश्वविद्यालय में संचालित कोर्सेज की अपने यहां पढ़ाई कर सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा सेल्फ फाइनेंसिंग कोर्सेज के लिए ही उपलब्ध होगी। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। नैनो टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नालॉजी,नैनो साइंस,बायो इनफारमेटिक्स,बायो केमेस्ट्री,जियो फिजिक्स,एस्ट्रो फिजिक्स आदि बड़े कोर्सेज जयप्रकाश विश्विद्यालय में अब यथाशीघ्र लागू होंगे और इससे जयप्रकाश विश्विद्यालय के क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी छात्रों को इससे बहुत लाभ होगा। इस उपलब्धि पर सीसीडीसी प्रो हरिश्चंद, प्रॉक्टर प्रो विश्वामित्र पाण्डेय, कुलसचिव प्रो. रणजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने इसे जयप्रकाश विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताई है। सीसीडीसी प्रो हरिश्चंद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के 32 वर्षों के इतिहास में यह पहला अवसर है जब इतने अहम एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। इससे दोनों विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा होगी।