न्यूज4बिहार/सारण: मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के पंचायत भवन के सभागार में प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहरौली मुखिया अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायतों में चल रहे सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गईं। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी भी मौजूद रहीं। अजीत सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से शिक्षा सुधार में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति हो रहीं हैं पर अभी भी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति नहीं हो पा रही हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विद्यालयों के बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ हर विधालय पर बच्चों के शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु लोगों को जागरूक करने तथा विद्यालय का संचालन सही समय से करने के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित विधालय प्रधान में दीनानाथ साह, रामाशंकर सहनी,पवन कुमार पाण्डेय,अभय पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, कविता कुमारी, सीमा कुमारी, रंजीत कुमार प्रसाद, आदित्य पाण्डेय, प्रभात कुमार समेत कई मौजूद रहे।