Search
Close this search box.

मांझी में तीन अवैध असलहे के साथ दो बाइक सवार अपराधी गिरफ्तार,तीसरा फरार।

News4Bihar/सारण : माँझी थाना क्षेत्र के भभौली गाँव के पास से बाइक सवार दो अपराधियों को मांझी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,जबकि एक अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। फरार अपराधी की पहचान भी पुलिस ने कर ली है तथा उसकी भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टा, तीन गोली, दो मोबाइल व एक बाइक बरामद जब्त किया है।गिरफ्तार अपराधी मांझी थाना क्षेत्र के चेफुल गांव निवासी अनिल गुप्ता का पुत्र अभि कुमार गुप्ता उर्फ मोहित कुमार गुप्ता तथा गैरतपुर गांव निवासी स्वर्गीय मनन राम के पुत्र आयुष राज बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नरपलिया मोड़ से ताजपुर की तरफ एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी हथियार लेकर जा रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारियों ने पल्सर बाइक का पीछा करना शुरू किया। पुलिस की गाड़ी देख कर पल्सर सवार अपराधी ताजपुर की ओर तेजी से भागने लगे।भागने के दौरान पुलिस ने खदेड़कर भभौली गांव के समीप बाइक को रोक दिया। इसी दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर एक अपराधी भाग निकला।जबकि दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया। जाँच पड़ताल के दौरान पकड़े गए अपराधियों के पास से क्रमशः तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस,दो स्मार्ट फोन तथा एक पल्सर बाइक बरामद कर उन्हें जब्त कर लिया गया। पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा पुअनि अखिलेश कुमार,नसीम अहमद तथा जिला शस्त्र बल के जवान शामिल थे। गिरफ्तार दोनों अपराधियों का पुलिस आपराधिक इतिहास खंगाल रही है तथा उनके मोबाइल की जाँच की जा रही है।

Leave a Comment