Search
Close this search box.

सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक की गई जान,विगत एक माह से आई जी एमएस में चल रहा था उपचार .

न्यूज़4 बिहार : अमनौर  सड़क दुर्घटना में घयाल 37 वर्षीय एक युवक ने उपच्चार के दौरान तोड़ा दम।घटना बीते तीन फरवरी की देर रात्री का बताया जाता है।घटना के बाद घायलों को प्राथमिक उपच्चार के बाद डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया था।बिगत एक माह से आई जी एम एस में उपच्चार चल रहा था।जिनकी मौत शुक्रवार की रात्रि हो गई।मृतक ख़ोरी पाकर गोविंद गांव के योगेंद्र प्रसाद योगा के पुत्र मुकेन्द्र प्रसाद उर्फ भुअर बताया जाता है।घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम हेतु छपरा भेज दिया।ये छह भाई में पंचवा भाई थे।ये अपने पीछे दो छोटे पुत्र छोर गए।इनके मृत्यु से परिजनों में दुःखो के पहाड़ उमर पड़ी।इनकी पत्नी प्रीति देवी माता लीलावती देवी छोटे बच्चों के चीत्कार से पूरा गांव मर्माहत हो उठा।घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि मृतक पटना जाने वाली बस पर कंडेक्टर का कार्य कर परिवार का लालन पालन करता था।घटना के दिन गाड़ी खराब हो जाने के कारण गाड़ी गैरेज में लगाकर रात्रि में बाइक से घर लौट रहा था।एस एच 73 अमनौर सोनहो गांव के बीच ख़ोरी पाकर गोविंद नया पेट्रॉल पम्प के पास एक अज्ञात वाहन के ठोकर से बुरी तरह घायल हो गया था।

Leave a Comment