- व्यक्ति की नींव बचपन में ही पड़ जाती है- डीएम
रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज /भागलपुर: भागलपुर समाहरणालय के समीक्षा भवन मे जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता मे जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, चाइल्ड हेल्प लाइन समिति तथा बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक संयुक्त रूप से आयोजित की गयी।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव,उप निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई,पुलिस उपाधीक्षक (मुo) , श्रम अधीक्षक, कल्याण पदाधिकारी, DPO(शिक्षा विभाग) ,ADSS,कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, DGM, भवन निर्माण निगम,बाल संरक्षण इकाई के कर्मियों, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यों, किशोर न्याय परिषद के सदस्यों तथा चाइल्ड हेल्प डेस्क के कर्मियों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि मिशन वात्सल्य के प्रावधानों को सफलतापूर्वक लागू करने तथा उसमे विभिन्न विभागों का सहयोग लेने के लिए जिला बाल कल्याण व संरक्षण समिति प्रत्येक 3 माह पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक करती है। जिलाधिकारी ने इस बैठक को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बच्चों को आप कैसा बनाना चाहते हैं इसकी नींव बचपन मे ही डालनी पड़ती हैं। हम बच्चों से उनके बचपन मे जैसा बर्ताव करते हैं, जैसा माहौल देते हैं, जैसी परवरिश करते हैं बड़े हो कर वो वैसा ही बनते हैं और वैसे ही समाज का निर्माण करते हैं। हमारे बच्चे गलत रास्ते पर ना जाएं इसके लिए समाज, प्रशासन तथा व्यवस्था से जुड़े लोगों का दायित्व है की बच्चों के साथ संवेदनशीलता के साथ पेश आये और उन्हे अपनी गलतियाँ सुधारने का मौका दें ,ताकि ये बच्चे देश का सुनहरा भविष्य बन सके।
उक्त बैठक मे जिला के अंतर्गत संचालित विभिन्न बाल देखरेख संस्थानों, परवरिश, स्पांसरशिप तथा कन्या विवाह योजना की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने गृहों में बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी और सिविल सर्जन को आवश्यक निदेश दिये तथा नगर निगम को वृहद आश्रय परिसर से नियमित कूड़ा उठाव एवं उस क्षेत्र मे स्ट्रीट लाईट लगाने व दत्तक ग्रहण संस्थान में जाने वाले बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र ससमय निर्गत करने का निदेश दिया।