- डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- चापाकल मरम्मती हेतु नियंत्रण कक्ष के नंबर पर किया जा सकता है संपर्क।
रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज /भागलपुर: भागलपुर जिले के सभी 16 प्रखंडों के लिए चापाकल मरम्मती हेतु चापा कल मिस्त्री को औजार के साथ अलग अलग 16 वाहनों पर
समाहरणालय भागलपुर के परिसर से हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने रवाना किया।
इस अवसर पर बताया गया कि आने वाले गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या भागलपुर में नहीं रहे इसके लिए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल भागलपुर पूर्वी तथा पश्चिमी द्वारा संयुक्त रूप से 16 वाहनों में चापाकल मरम्मती दल को प्रखंडों में भेजा जा रहा है जिनके द्वारा खराब पड़े चपकालों की मरम्मती की जाएगी।
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल भागलपुर पूर्वी तथा पश्चिमी ने अपने अपने क्षेत्र के लिए अलग अलग नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल भागलपुर पूर्वी के नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0641- 2400 586 तथा पीएचईडी पश्चिम का नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 0641- 24 00 097 है, जो प्रत्येक कार्य दिवस को 10:00 बजे पूर्वाह्न से 8:00 बजे अपराह्न तक कार्यरत रहेगा।
नियंत्रण कक्ष के नंबर पर हर घर नल का जल योजना एवं चापाकल में समस्या से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल भागलपुर पूर्वी तथा पश्चिमी ने हर घर नल का जल एवं खराब चापाकल की समस्या के लिए प्रखंडवार कनीय अभियंताओं की नियुक्ति भी की है।
नवगछिया के लिए इं0 अजय कुमार मो.नं. 85444 29049, गोपालपुर के लिए इं0 मधु कुमारी मो. नं. 85444 28755, रंगरा के लिए इं0 वीरमणि कुमार मो.नं. 85444 28754, इस्माइलपुर तथा कहलगांव के लिए इं0 गोपाल प्रसाद मो.नं. 85444 28760, पीरपैंती के लिए इं0 रूपेश कुमार मो. नं. 95071 49726, सन्हौला तथा सबौर के लिए इं0 धीरज कुमार सिंह मो. नं. 85444 29093, बिहपुर, नारायणपुर के लिए इं0 मंटू कुमार साह मो. नं. 85444 28782, खारिक के लिए इं0 अजय कुमार मो. नं. 85444 29049, नगर निगम गोराडीह के लिए इं0 कैलाश कुमार मो. नं. 620 16 44 640, जगदीशपुर के लिए इं0 रामजतन कुमार मो. नं. 882519 2552, सुल्तानगंज के लिए इं0 विकास कुमार गुप्ता मो. नं. 9155547292, नाथनगर के लिए इं0 शिप्रा चौधरी मो.नं. 822 899 90 65, तथा शाहकुंड के लिए इं0 पूनम सिन्हा मो. नं. 85213 37527 है।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक जनसंपर्क कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल भागलपुर पूर्वी /पश्चिमी उपस्थित थे।