Search
Close this search box.

चोरी की ट्रैक्टर ले जा रहे हैं चोर को भागलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

संवाददाता चंद्रशेखर कुमार भागलपुर।

आपको बताते चले कि भागलपुर विश्वविद्यालय थाना ने शिवनारायणपुर से चोरी का ट्रैक्टर लेकर नाथनगर के रास्ते रसीदपुर जा रहे एक चोर को किया गिरफ्तार।
दरोगा शिवनंदन साहनी ने अपने बयान पर प्राथमिक की की दर्ज
इसमें उन्होंने कहा कि 28 जनवरी की रात करीब 8:00 बजे गस्ती के दौरान एक ट्रैक्टर के आगे बाइक सवार रास्ता दिखाता जा रहा था तभी शक होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस बलों ने फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार को दबोच लिया और पूछताछ करने पर पहले तो बाइक सवार अपनी बाइक को रिश्तेदार की बाइक बताता रहा फिर पुलिस की कडायी से अंत में सारी सच्चाई कबूल की और उसने बताया कि उसका नाम दीपक मंडल है और वह राघोपुर का रहने वाला है उसके दोस्त का नाम विकका मंडल है जो रसीदपुर नाथनगर का रहने वाला है।विक्टर ट्रक चला कर आ रहा था और मैं उसे बाइक की रोशनी में रोशनी में रास्ता दिखा रहा था और जब पुलिस ने उससे पूछा कि ट्रक का डाला कहां है तो उसने बताया कि बताया कि वह दियारा में ही छोड़ दिया है और संदेह होने पर पुलिस ने कढ़ाई कड़ाई से पूछताछ की तो ट्रक ड्राइवर भाग खड़ा हुआ फिलहाल पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

Leave a Comment