Search
Close this search box.

वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में देसी मसालेदार शराब बरामद

रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज।

    न्यूज4बिहार: भागलपुर जिले के सन्हौला थाना अंतर्गत भुड़िया मोड़ के पास भारी मात्रा में देसी मसालेदार शराब बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष चंदन कुमार के द्वारा बताया गया कि दिवा गस्ती के क्रम में वाहन चेकिंग करते समय भुड़िया मोड़ के पास लाल रंग का हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं था चेचिस एवं इंजन नंबर घिसा हुआ स्पष्ट हुआ जिस पर दो व्यक्ति के द्वारा देसी मसालेदार शराब लगभग 200 एम एल का 270 पाउच, कुल मात्रा 54 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्ति राम प्रसाद कुमार सिंह उम्र 27 वर्ष पिता सुखदेव सिंह साकिन – हाडोडिह, थाना – वेगावाद जिला – गिरीडीह झारखंड वहीं दुसरा व्यक्ति अशोक कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता शत्रुघ्न सिंह सेकंड केवर थाना जयपुर जिला बांका को गिरफ्तार किया गया साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है

Leave a Comment