Search
Close this search box.

न्याय के लिए मशरक थाना में दौड़ रहीं दलित महिला, एसपी का आदेश मान्य नहीं

News4Bihar/ सारण: मशरक के अरना गांव की दलित टोला की महिला ने अपने ही जमींन में सूखे पेड़ काटने के दौरान हुए मारपीट में उचित कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पिछले महीने के 13 मई से ही मशरक थाना में दौड़ लगा रहीं हैं पर थाना पुलिस हैं कि महिला को न्याय दिलवाना तो छोड़िए प्राथमिकी दर्ज तक दर्ज नहीं की हैं। मामले में पीड़ित महिला पुनम देवी ने बताया कि जिले के एसपी कार्यालय में भी जाकर 28 मई को शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने का आश्वासन दिया,तब भी मशरक थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रहीं हैं जबकि थाना परिसर से उल्टे उन्हें भगा दिया जा रहा है। मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि थाना पुलिस ने उस समय बोला गया कि लोकसभा चुनाव के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएंगी पर चुनाव बीतने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है। पीड़ित महिला ने कहा कि विरोधी दबंग प्रवृति का हैं और वे गरीब हैं उनका कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। महिला ने बताया कि शनिवार को थाना परिसर में जाकर शिकायत दर्ज कराई गई पर तब भी कोई सुननें को तैयार नहीं है उल्टे ही उन्हें भगा दिया गया।

Leave a Comment